● भाग - 2 ●
मंदिर ज्यादा बड़ा नहीं था , घर के बहुत पास था | जिस समय राहुल वहां गया उस वक्त मन्दिर खाली था |
मंदिर में श्री कृष्ण की मूर्ति देखकर राहुल बोला :
" भगवान कृष्ण आपने मेरी अम्मा को अपने पास काहे बुला लिया..? दादी ने बताया था कि तुम्हारे पास तो पहले से ही दो अम्मा है ; पर मेरे पास तो बस एक ही थी... और तुमने वह भी मुझसे छीन ली ...क्यों किया ऐसा मेरे साथ...? यह दूध मैं अपनी अम्मा के हाथ से ही पिऊंगा सिर्फ ...यह लो मुझे नहीं पीना तुम पी लो पर मेरी अम्मा को मुझको दे दो !! .... यह जो तुम्हारे साथ राधा मैया है वह भी तो मेरी अम्मा जैसी है |"
थोड़ा रुक कर राहुल रोते हुए गुस्से से बोला
" अगर तुम मुझे मेरी अम्मा नहीं लौटाकर दोगे तो..!! ...तो फिर .... मैं तुम्हारी राधा रानी को तुमसे छीन लूंगा !! वह तो तुम्हें सबसे प्यारी है क्यों ? समझ गए तुम मेरी बात !|"
यह कहकर राहुल वहां से पैर पटकता हुआ चला गया |
रोज जब सुबह उसे दूध मिलता तो वह अपने हिस्से का दूध भगवान श्री कृष्ण को चढ़ा देता ; साथ में यह धमकी भी देता : ' मेरी अम्मा को लौटा दो , नहीं तो मैं राधा मैया को अपने साथ ले जाऊंगा |'
एक हफ्ते तक यही चलता रहा , राहुल अपनी अम्मा की याद में दिन-रात रोता रहता ; खेलने जाना भी मानो उसने छोड़ दिया था | उसके पापा और दादी दोनों बहुत परेशान थे उसकी ऐसी हालत देख कर |
एक हफ्ते बाद राहुल मंदिर में गुस्से से गया और बोला -: " तुम क्या समझते हो खुद को ...!! मेरी अम्मा को अपने पास बुला लोगे तो मैं क्या चुप रहूंगा... आज मैं राधा मैया को अपने साथ ले जाकर ही रहूंगा ...फिर तुमको पता चलेगा किसी से दूर जाने का दर्द क्या होता है ! | "
ये कहकर वह मन्दिर में चारो ओर देखता है वहां श्रीकृष्ण जी की एक बड़ी मूर्ति के साथ में कुछ और छोटी मूर्तियां और फोटो भी रखी थी ; उनमें से वो राधा रानी की फोटो उठाकर ले आया घर की ओर अपने साथ |
राहुल ने फोटो को ले जाकर अपने घर के सबसे अंदर वाले कमरे में रख दिया और फिर दरवाजा बंद कर ; हाथ में फोटो लेकर बोला -: " देखो राधे मैया मेरी आपसे कोई दुश्मनी नहीं है... आपके कृष्ण ही मेरी अम्मा को अपने साथ ले गए थे तो मैं आपको अपने साथ ले आया ...जब तक मुझको मेरी अम्मा नहीं मिल जाती तब तक आप मेरे साथ ही रहोगी |"
इतना कहकर वह दौड़ता हुए अपनी दादी के पास गया और उनसे कुछ खाने का सामान मांग कर ले आया , दादी बहुत खुश हो गई थी क्योंकि आज कई दिनों बाद उनका पोता खाने को खुद से मांग रहा था ; उन्होंने खुशी- खुशी उसे खाने का सामान दे दिया |
दौड़ते हुए राहुल खाना अंदर राधा रानी वाले कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर फोटो के सामने रख कहने लगा -:
" लो आप भी कुछ खा लो आप मेरी मेहमान जैसी हो और मेरी अम्मा भी कहती थी कि मेहमान को भूखा नहीं रखना चाहिए ...भले ही खुद भूखे रह जाओ !!अब आप जल्दी से कुछ खा लो ; अच्छा ! मैं बाहर जाता हूं...
कुछ चाहिए होगा तो बता देना शर्माना मत !!"
.
.
.
.
क्रमशः 💐
राधे राधे🙏
Comments